फेडोरा / उबुन्टु डीवीडी में हिन्दी उपलब्धता [Fedora / Ubuntu DVD Hindi Support]

कुछ दिन पहले एक साथी की समस्या सुलझाते हुए काम की चीज मिली, आप लोगों के साथ बाँटना चाहूँगा।
उसके कस्बे में इंटरनेट की सुविधा नहीं है।

अगर फेडोरा या उबुन्टु को डीवीडी से लोड करें तो हिन्दी भाषा चुनने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं पड़ती।
इंटरनेट की बाध्यता सीडी के साथ ही है।

ज्ञात हो कि Linux For You और PCQuest magazine हर छह महीने में एक बार फेडोरा की डीवीडी निकालते हैं (सिर्फ १००/- में)। शायद दिसंबर/जनवरी में भी आएगी version १२ के साथ।

नमस्ते,
सुरेश

Comments

Popular posts from this blog

हिंदी लेखन:संपूर्ण समाधान भाग 1 Hindi Keyboard

अथ ध्यानम् (Ath Dhyanam)

Typing in Hindi on Windows 7